दुर्गा चौक मंदिर समिति ने की नए पुजारी की नियुक्ति
रुड़की। दुर्गा चैक मन्दिर समिति ने दुर्गा मंदिर में नए पुजारी की नियुक्ति की है। समिति के अनुसार पहले मन्दिर में सेवाएं देने वाले पुजारी के खिलाफ कई श्रद्धालुओं की लिखित शिकायत प्राप्त होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
सिविल लाइंस स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए समिति के अधिवक्ता प्रवीण तोमर ने मन्दिर के पुराने पुजारी जगदीश पैन्यूली पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके खिलाफ लम्बे समय से काफी शिकायतें श्रद्धालुओं द्वारा प्राप्त हो रही थी। इसके साथ ही उनके द्वारा मन्दिर के गल्ले से मंदिर परिसर के सीसीटीवी कैमरे बंद करने के बाद पैसे चोरी करने के आरोप भी पुराने पुजारी पर लगाए गए।
पूर्व सांसद एवं समिति सरंक्षक राजेन्द्र बॉडी ने कहा कि मंदिर में जेवरात, नकदी और कपड़ो के रूप में काफी कीमती सामान श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाया जाता है लेकिन सामान में काफी हेर फेर का मामला सामने आया है। अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि समिति समय-समय पर समाज हित में कई कार्य करते रहते हैं। विगत 25 सालों में समिति द्वारा निर्धन कन्याओं के विवाह करवाएं गए, इसके साथ ही समय-समय पर समाज के कई कार्य समिति द्वारा किए जाते रहे। उन्होंने कहा कि पुजारी द्वारा जो आरोप समिति पर लगाए गए हैं, वह सब निराधार है। अब मन्दिर के पुजारी के रूप में सागर वत्स कार्य सम्भालेंगे। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सचिव सत्येंद्र पाल, सोनी रोड, सूर्यकांत त्यागी, मांगेराम चैयरमेन, पुजारी सागर वत्स, तोषेन्द्र पाल सदस्य, सुमित कुमार, विशाल वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
The post दुर्गा चौक मंदिर समिति ने की नए पुजारी की नियुक्ति appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.