दिल्ली में लगातार सातवें दिन 100 से कम केस, पढ़े ताजा रिपोर्ट
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases in Delhi) के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटों में 93 नए मामले सामने आए हैं. लगातार सातवें दिन 100 से कम कोरोना केस मिले हैं. इस दौरान चार मरीजों की मौत हुई है. राजधानी में कोविड-19 से मौत का कुल आंकड़ा 25,005 हो गया है. संक्रमण की दर 0.12 फीसदी हो गई है
दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 858 हो गई है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर पहली बार 0.05 फीसदी हुई. होम आइसोलेशन में 265 मरीज हैं. रिकवरी दर लगातार तीसरे दिन 98.19 फीसदी रही.
पिछले 24 घंटों में 93 मामले सामने आने के बाद कुल आंकड़ा 14,34,780 हो गया है. 24 घंटों में 64 मरीज डिस्चार्ज हुए. अब तक ठीक हुए लोगों का कुल आंकड़ा 14,08,917 हो गया है.
24 घंटों में 78,582 कोरोना टेस्ट किए गए, इसमें RTPCR टेस्ट 53,983 और एंटीजन 24,599 किए गए. टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,19,94,742 हो गया है. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 644 है. कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.
The post दिल्ली में लगातार सातवें दिन 100 से कम केस, पढ़े ताजा रिपोर्ट appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.