सुप्रसिद्ध शायर मुनव्वर राणा के घर आधी रात रायबरेली पुलिस का छापा
लखनऊः मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा पर हुई फायरिंग के मामले में नया मोड़ सामने आया है. रायबरेली पुलिस (Raebareli police) ने शायर के घर पर देर रात छापा मारा. दरअसल, गोली कांड में रायबरेली पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला है कि तबरेज राणा ने विरोधियों को फंसाने के लिए खुद अपने ऊपर फायरिंग करवाई है. तबरेज की गिरफ्तारी के लिए बीती रात करीब 1.30 बजे रायबरेली पुलिस पूरे दलबल के साथ शायर मुनव्वर राना के हुसैनगंज के लालकुआं स्थित FI टावर ढींगरा अपार्टमेंट में छापेमारी की.
छापेमारी (Raid) में तबरेज घर पर नहीं मिला. तबरेज के परिवारीजनों ने पुलिस पर अभद्रता करने और बिना किसी नोटिस के अचानक घर में घुस कर छानबीन करने का आरोप लगाया है. आरोप है पुलिस ने घर में जमकर तांडव किया और सभी के मोबाइल फोन छीन लिए. इस दौरान परिवारीजनों ने पुलिस पर महिलाओं से अभद्रता के भी आरोप लगाया.सुप्रसिद्ध शायर मुनव्वर राना के घर पुलिस का छापा
रायबरेली के शहर कोतवाल का दावा है कि बीते 28 जून को शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा पर फायरिंग का मामला फर्जी था. तबरेज ने अपने प्रतिद्वंदियों को फंसाने के लिए खुद पर गोली चलवाई थी. लहाजा रायबरेली पुलिस ने तबरेज द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में उल्टे तबरेज राणा को ही मुलजिम बनाया है. मुकदमे में तबरेज की गिरफ्तारी को लेकर रायबरेली पुलिस ने छापेमारी की है.ये है पूरा मामलाबीते 28 जून को मशहूर शहर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा ने रायबरेली में शहर कोतवाली में खुद पर फायरिंग का मुकदमा दर्ज कराया था. तहरीर में उन्होंने बताया है कि वे अपनी कार से त्रिपुला चौराहे के पास संचालित पेट्रोल पंप से ईंधन लेकर निकल रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों ने कार पर फायरिंग की थी. तबरेज का कहना है कि वह अपनी लाइसेंसी गन लेकर नीचे उतरे तो बदमाश मौके से भाग गए. दोनों बदमाशों ने अपने चेहरे को ढक रखा था.मुनव्वर राणा के घर मौदूद पुलिस
तबरेज की तहरीर पर पुलिस ने पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लेकर मामले की जांच शुरू की. पूरी जांच पड़ताल के बाद शहर कोतवाल का दावा है कि तबरेज पर हमले का पूरा मामला फर्जी निकला. खुद तबरेज ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को फंसाने के लिए मुकदमा दर्ज कराया था. अब मुकदमे में रायबरेली पुलिस ने तबरेज रााणा को फर्जी मुकदमा दर्ज कराने, प्रतिद्वंदी को फंसाने और पुलिस से तथ्य छुपाने के आरोप में मुलजिम बनाया गया है. रायबरेली पुलिस अब तबरेज राणा की तलाश कर रही है. इसी सिलसिले में आज लखनऊ में हुसैनगंज स्थित FI टावर के ढींगरा अपार्टमेंट में छापेमारी की गई.
शायर मुनव्वर राना ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोपघर पर छापेमारी से आहत मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया है. मुनव्वर राना का कहना है कि पुलिस ने बिना किसी पूर्व सूचना और नोटिस को आधी रात घर में घुसकर छापेमारी की. इस दौरान घर में महिलाओं के साथ अभद्रता की. पुलिस अपने साथ नाम भर की एक महिला पुलिस को लेकर आई थी. पुलिस पर आरोप लगाते हुए मुनव्वर राना ने कहा कि कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर पुलिस उनको कुछ भी नहीं बताया, जबकि मैं घर का जिम्मेदार व्यक्ति हूं, तबरेज मेरा बेटा है. लेकिन पुलिस ने कुछ भी नहीं सुना. मुनव्वर राणा ने आशंका जताई की ऐसी स्थिति में मेरी हत्या हो सकती है, हत्या न भी हो तो पुलिस की इस तरह से प्रताड़ित करने पर खुद ही मेरी मौत हो जाएगी.मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा
बता दें कि घटना के बाद शायर मुनव्वर राणा ने खुद की भी जान का खतरा बताया था. उन्होंने कहा कि संपत्ति की लालच में भाई और भतीजे हत्या की साजिश रच रहे. यदि पुलिस हरकत में नहीं आई तो उनकी जान को खतरा हो सकता है.
The post सुप्रसिद्ध शायर मुनव्वर राणा के घर आधी रात रायबरेली पुलिस का छापा appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.