स्पर्श गंगा ने जिला अस्पताल और महिला अस्पताल को भेंट किये एयर प्यूरीफायर
भास्कर समाचार सेवा
हरिद्वार। गंगा की स्वच्छता और अविरलता के लिए कटिबद्ध स्पर्श गंगा अभियान करोना काल में जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रहा है। कोरोना काल में बेरोजगारी के चलते अनगिनत परिवारों को दो वक्त का खाना जुटाना भी मुश्किल है। वही ऐसे में गंगा स्वच्छता के बाद विश्व विख्यात स्पर्श गंगा अभियान एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है।
स्पर्श गंगा की राष्ट्रीय संयोजिका आरुषि निशंक के मार्गदर्शन में स्पर्श गंगा कोविड की दूसरी लहर में भी युद्ध स्तर पर जरूरतमंदों की मदद कर रहा है और जगह जगह खाद्य सामग्री और चिकित्सा के उपकरण वितरित कर रहा है। इसी क्रम में स्पर्श गंगा टीम के प्रतिनिधिमण्डल ने जिला अस्पताल में डा.भारती राणा निर्देशक गढवाल मंडल स्वास्थ्य विभाग, सीएमओ डा.एसके झा और सीएमएस डा.राकेश गुप्ता को मुख्य जिला अस्पताल और महिला जिला अस्पताल के लिए दो एयर प्यूरीफायर भेंट किये। डा.भारती राणा ने स्पर्श गंगा के इस प्रयास की सराहना की।
डा.एसके झा ने स्पर्श गंगा की राष्ट्रीय सयोजिका आरुषि निशंक के जनसेवा के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि एयर प्यूरीफायर की मदद से मरीज अस्पतालों में स्वच्छ हवा ले सकेंगे और उनके स्वास्थ्य लाभ में तेजी आ एगी, एयर प्यूरीफायर अस्पतालों की प्रदूषित हवा को शुध्द करने में सहायक होगा। इस दौरान रीता चमोली, आशु चैधरी, पुनीत चैधरी, राकेश नोडियाल, मनु रावत, डा.चंदन मिश्रा, डा.एसके खामी,डा.राजेन्द्र खत्री उपस्थित रहे।
The post स्पर्श गंगा ने जिला अस्पताल और महिला अस्पताल को भेंट किये एयर प्यूरीफायर appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.