मीनस अटाल रोड की होगी कायापलट

 46 करोड़ का प्रस्ताव भेजा सीएम ने केंद्र सरकार को

भास्कर समाचार सेवा

विकास नगर। भाजपा नेता व निदेशक एप्पल फेडरेशन उत्तराखंड प्रताप रावत ने प्रदेश के सीएम तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर ज्ञापन भी सौपा । ज्ञापन में उन्होंने कहा कि जौनसार बावर की लाइफ लाइन मीनस अटाल मोटर मार्ग के चौड़ीकरण एवं डामरीकरण की मांग की। उन्होंने कहा कि इस मार्ग से जौनसार बावर ही नहीं अपितु हिमाचल प्रदेश और उत्तरकाशी के कई गांव लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि सड़क डामरीकरण और चौड़ीकरण हो जाने से लोगों  को विकासनगर और देहरादून  पहुंचने में कम समय लगेगा।जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लोक निर्माण विभाग सचिव को तत्काल  स्टीमेट  बनाकर केंद्रीय निधि सड़क योजना के तहत लगभग 46 करोड़ की लागत से मार्ग का डामरीकरण और चौडीकरण के लिए भारत सरकार से स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजा। उन्होंने कहा कि स्वीकृत मिलते ही सड़क डामरीकरण का कार्य आरंभ किया जाएगा। भाजपा नेता प्रताप रावत ने कहा कि सड़क का चौड़ीकरण एवं डामरीकरण हो जाने से बागवानों को सबसे ज्यादा ज्यादा फायदा होगा , जिससे बागवानों की फसलें समय से मंडी तक पहुंच पाएगी।
The post मीनस अटाल रोड की होगी कायापलट appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button