UP में कमजोर हुआ कोरोना : प्रदेश के 20 जिलों में कोई मरीज नहीं आया सामने

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर 222 नए केस कोरोना के आए हैं। 169 मरीजों के ठीक होने के साथ रिकवरी रेट आंकड़ा 98.5% पर है। प्रदेश में ओवरऑल पॉजिटिविटी रेट 2.9 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में 2,77,890 कोविड के टेस्ट किए गए। मौजूदा समय में प्रदेश में 3,165 केस एक्टिव है।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दावा किया गया है कि 33.5% सैंपल पर 1 पॉजिटिव केस यूपी में पाए जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में 552612 को कोविड-19 का लगाया गया है। प्रदेश में अब तक सिंगल और डबल डोज मिलाकर 30451330 टीकाकरण किया जा चुका है।

20 से ज्यादा जिलों में एक भी केस नहींउत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 20 ऐसे जनपद हैं जहां पर एक भी केस नहीं मिले हैं। इसके अलावा लखनऊ में 11 पॉजिटिव केस मिले तो 10 मरीजों की मौत हुई है। लखनऊ में मरने वालों का आंकड़ा 2,618 पहुंच गया है। मौजूदा समय में 264 मरीज लखनऊ में एक्टिव हैं।

यूपी में कोविड से 13 जिलों में हुई मौतयूपी के प्रयागराज 11, लखनऊ 10, शाहजहांपुर 5, उन्नाव 3, सुल्तानपुर 2, मेरठ, मथुरा, गोरखपुर, कानपुर, पीलीभीत, बिजनौर, बलरामपुर में एक-एक मौतें हुई हैं।
The post UP में कमजोर हुआ कोरोना : प्रदेश के 20 जिलों में कोई मरीज नहीं आया सामने appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button