धर्मांतरण की आंच काशी पहुंची : युवक के धर्मांतरण का फॉर्म आया सामने, पुलिस से कही ये बात…

धर्मांतरण मामले की आंच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी तक पहुंच गई है। बुधवार दोपहर बाद कमौली गांव निवासी एक युवक के धर्मांतरण संबंधी फॉर्म सामने आया तो चौबेपुर थाने की फोर्स के साथ एडिशनल एसपी ग्रामीण उसके घर पहुंचे। युवक के भाई, मां और ग्रामीणों ने ऐसी किसी भी बात से साफ इंकार कर दिया। वहीं जब पुलिस से आमने-सामने की पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया है कि वह मुस्लिम लड़की से प्रेम विवाह किया है। उससे एक बेटी भी है। उसकी पत्नी उससे उमरा करने के लिए कही थी। उसने बिना किसी जोर जबरदस्ती के स्वेच्छा से इस्लाम अपनाया था। कोविड के कारण उमरा नहीं कर पाया था।

धर्मांतरण के मामले में पूछताछ के लिए अमौली गांव पहुंची चौबेपुर थाने की पुलिस।

फार्म के अनुसार फरवरी 2020 में हुआ था धर्मांतरण

फार्म और अंडरटेकिंग के अनुसार, वाराणसी के चौबेपुर थाना अंतर्गत अमौली गांव निवासी अमित कुमार मौर्या ने 15 फरवरी 2020 को इस्लाम धर्म स्वीकार किया था। अमित की मां पुष्पा देवी ने पुलिस को बताया कि वह दो भाईयों में छोटा है। एमबीए की पढ़ाई करने के बाद वह वाराणसी में 3 साल से एक प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करता है और घर कम ही आता है।

वहीं, कुछ ग्रामीणों ने बताया कि अमित से वाराणसी में मुलाकात होती रहती है और ऐसा प्रतीत नहीं हुआ कि वह धर्मांतरण कर लिया है। हालांकि कुछ ग्रामीणों ने यह आशंका भी जताई कि कहीं प्रेम विवाह के चक्कर में आकर अमित ने धर्मांतरण कर लिया है।
The post धर्मांतरण की आंच काशी पहुंची : युवक के धर्मांतरण का फॉर्म आया सामने, पुलिस से कही ये बात… appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button