विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड किसान मोर्चा का तीन दिवसीय धरना

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तराखंड के साथ मोर्चा के कार्यकर्ता रुड़की तहसील स्थित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि कोरोना काल में देश के किसानों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। वही किसानों को न तो गेहूं का भुगतान हुआ है और न हीं गन्ने का। इसके साथ ही इकबालपुर शुगर मिल पर पिछले 2 वर्षों का गन्ना भुगतान बकाया चल रहा है लेकिन शासन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। मोर्चा के जिला अध्यक्ष महकार सिंह ने कहा किसानों की मांगों को लेकर लगातार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया लेकिन शासन प्रशासन लगातार किसानों का उत्पीड़न करते आ रही है और अब किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल तीन दिवसीय धरना शुरू किया गया है और उसके बाद भी समस्या को समाधान न हुआ तो अनिश्चितकालीन धरने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष समीर आलम, तहसील अध्यक्ष अकील हसन, सुरेंद्र नंबरदार, बिजेन्द्र चैधरी, सुधीर, अनीस इरफान, नवाब अली, रफीक प्रधान, असीम, दीपक पुंडीर, सुरेश, इरशाद, धर्मवीर, शेरसिंह, रमेश विनोद रोड, गुडू, आदि किसान धरने में शामिल रहे।
The post विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड किसान मोर्चा का तीन दिवसीय धरना appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button